Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

गुरुवार, 27 जून 2013

अशंकालिक अनुदेशकों को बिना संविदा प्रारूप भरे तथा समस्‍त मूल प्रमाण पत्रों को चेक कराये बिना, नहीं कर सकेगा ज्‍वाइन -

अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया अन्तिम चरण पर है, सभी अनुदेशक अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी होने का इन्‍तजार है, नियुक्ति पत्र जारी होने के उपरान्‍त चयनित अनुदेशक को नियुक्ति पत्र के साथ, संविदा प्रारूप तथा अपने समस्‍त मूल शैक्षिक योग्‍यता प्रमाण पत्र, मूल/जाति प्रमाण व विशेष आरक्षण प्रमाण पत्रों सहित सम्‍बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्‍यापक के समक्ष प्रस्‍तुत करने के उपरान्‍त ही कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी होगा, मूल प्रमाण पत्रों तथा उसकी एक स्‍वहस्‍ताक्षरित प्रति के बिना विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना सम्‍भव न होगा,  उसकी फाइल तैयार कर प्रधानाध्‍यापक के जरिये खण्‍ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होगी तथा कान्‍ट्रेक्‍ट फार्म को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अग्रसारित करते हुए जमा करना होगा्, संविदा फार्म में यह शर्त होगी कि यदि उनके पत्राजातों में कोई भी कागज कूट रचित या फर्जी हो, तो उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, यदि उसका कार्य व्‍यवहार अच्‍छा नहीं होगा, तो उसे नोटिस देकर उसकी संविदा समाप्‍त की जा सकती है, 11 माह उपरान्‍त वह अपना कोई दावा प्रस्‍तुत नहीं कर सकेगा|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें