Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Saturday 23 February 2013

महिला शिक्षकों के प्रत‍ि सवेंदनशील हुआ शासन/विभाग

महिलाओं पर हो रहे आये दिन हो रही घटनाओं से चिन्तित होकर सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने अपने आदेश दिनॉक 12-02-2013 द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची प्रत्‍येक जनपद से चाही गई है, जिन विद्यालयों में महिलाऍ आसानी से जा आ सके। उनकी सुरक्षा का भी ध्‍यान रखा जा सके। शासन/विभाग का कहना है कि ऐसा करने से एक तो विद्यालय की शिक्षण गुणवत्‍ता में सुधार होगा तथा महिलाओं के सुविधा भी प्रदान होगी। 
आप अवगत ही है कि वर्तमान में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों/शिक्षिकाओं की भर्ती गतिमान है, चयन उपरान्‍त इन प्रशिक्षुओं को जनपद में पदसृजन से सापेक्ष रिक्‍ति‍यों वाले विद्यालयों में नियुक्ति दिये जाने के निर्देश है। शासन द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची दूरी सहित मॉगी गई है, जहॉ महिला को आने जाने की सुविधा हो तथा मुख्‍य मार्ग से दूरी कम से कम हो। 

No comments:

Post a Comment