Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday 12 February 2013

कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्‍टाफ के नवीनीकरण प्रकिया समाप्‍त

निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनॉक - 12-02 -2013 के द्वारा कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका व‍िद्यालयों में संवि‍दा पर कार्यरत शैक्षिक स्‍टाफ जैसे - वार्डेन, पार्ट टाईम टीचर, फुलटाईम टीचर, लेखाकार सहित शिक्षणेत्‍तर स्‍टाफ के नवीनीकरण की प्रक्रिया समाप्‍त कर दी है, और सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को 12 महीने का मानदेय दिये जाने के आदेश जारी किये गये है। जैसा कि विदित है कि कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विधालय नबावगंज जनपद फर्रूखाबाद में कार्यरत  शैक्षिक स्‍टाफ की संविदा समाप्‍त करने से विधालय की शिक्षण व्‍यवस्‍था पूरी तरह से वाधित हो गई, जिसको दष्‍‍ट‍गि‍त रखते हुए परियोजना निदेशक द्वारा यह निर्देश जारी किये गये है, उनके द्वारा शिक्षामित्रों की भॉति इनका भी नवीनीकरण नहीं किया जायेगा, उनके द्वारा निम्‍न निर्देश जारी किये गये - 
1- जिन शिक्षकों/कर्मचारियों का आचरण व्‍यवहार अच्‍छा रहा है और उनके विरूद्व कोई भी शि‍कायतें नही उनका नवीनीकरण स्‍वत- ही माना जायेगा।
2-यदि किसी शैक्षिक स्‍टाफ/कर्मचारी का आचरण व्‍यवहार संतोषजनक नही है, तो उस सम्‍बन्‍ध में सम्‍बन्धित अधि‍कारी साक्ष्‍यों सहित 31 मई तक जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करेगा, उसको 10 जून तक जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी करना होगा, 10 जून तक आदेश न होने पर स्‍वत- नवीनीकरण मान लिया जायेगा। अत- असतोंषप्रद कर्मि‍यों के सम्‍बन्‍ध में यथा सम्‍भव निर्णय लेना सुनिश्चित करें।

सम्‍पूर्ण शासनादेश के लिए लिंक करें -

http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/02/blog-post_12.html


No comments:

Post a Comment